सूरज की सिन्दूरी बिंदी लगाये
एक तन्हां सी शाम आयी थी आज
कुछ ख़ामोश सी थी
उस सिन्दूरी आभा के पीछे
यूँ लगा इक मौन उदासी छिपी है
कुछ कहना था उसे शायद
पर किस से कहे
उगते को तो सभी सलाम करते हैं
डूबते की कौन सुने
पंछी भी अपने अपने
घरौंदों में लौटने की जल्दी में हैं
किसी के भी पास वक़्त नहीं है
जो दो पल उसके पास ठहरे
जाने क्यूँ उसे देखा तो
क़दम ख़ुद-ब-ख़ुद थम गये
बहुत अपनी सी लगी वो
शायद दोनों ही तन्हां थे
कुछ देर साथ बैठे हम
कुछ ख़ामोशियाँ बांटी
मन कुछ हल्का सा महसूस हुआ
शायद दिल की तरह
तन्हाई को भी तन्हाई से राह होती है
जब उठ के आने लगी मैं
तो मुझे गले लगा के बोली
कभी कभी आ जाया करो यूँ ही
कुछ समय साथ बिताएंगे
अच्छा लगता है किसी का यूँ साथ होना...
-- ऋचा
bahut hi achchi shaam aur achche khyaal..
ReplyDeletepic bhi b'ful hai..
happy blogging
Nihayat bhaav poorn rachna! Laga,jaise mai swayam se batiya rahi hun!
ReplyDeleteसंग किसी का मिल तो जाता,
ReplyDeleteकाट रहा आकाश खुला सा ।
मुँह बाये सारा दिन दिखता,
दिशाशून्य अवसाद घुला सा ।
रिश्ते............�.............हाँ... वह ख़ास हो मेरे लिये !!!
ReplyDeleteपंकज का ये कमेन्ट ई-मेल से मिला -
ReplyDelete"अच्छा किया जो अकेली शाम के साथ थोड़ी देर बैठी... उसे भी अच्छा लगा होगा.. शायद दोनों एक दुसरे के पूरक हो जाएँ..."
जब उठ के आने लगी मैं
ReplyDeleteतो मुझे गले लगा के बोली
कभी कभी आ जाया करो यूँ ही
कुछ समय साथ बिताएंगे
अच्छा लगता है किसी का यूँ साथ होना...
ab tanha kahan hai shaam....Saath mila hai na use tumhara...fir chali jaya karo na uske pass :-)